भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्रार्थना / अल-सादिक अल-रादी / विपिन चौधरी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

स्याही और आँसुओं के बीच
शब्द

सिर को ऊँचा उठाकर
करता है साष्टाँग प्रणाम

उसके इस दिव्य आह्वान से
जगमगा उठता है
पन्ना ।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : विपिन चौधरी