भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्रार्थना / मणि मोहन मेहता / अल-सादिक अल-रादी
Kavita Kosh से
स्याही और
आँसू के बीच
तनकर खड़ा हुआ है शब्द
अपना सिर उठाए
अपनी सम्पूर्ण
दिव्यता के साथ
इस पृष्ठ को
आलोकित करता।
अँग्रेज़ी से अनुवाद : मणि मोहन मेहता