भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्रार्थना / मुकुटधर पांडेय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दया अब करो दयामय राम!
अशरण-शरण करन सुख-सम्पतिक करुणा के शुभ धाम।
दीन बन्धु दुःख के नाशक हो, हे प्रभु पूरन काम
दया दृष्टि मुझ पर अब होवे, करता तुम्हें प्रणाम्
कहता जब संसार भोग निज करनी का परिणाम
तब तुम उठा गोद में देते दुखिया को विश्राम।