भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्रिया-2 / ध्रुव शुक्ल
Kavita Kosh से
शब्द के पास रहो
उसे अकेला मत छोड़ो
कोई हर लेगा
आक्रमण करते हैं शत्रु
स्वरों पर टूटते हैं
व्यञ्जनों को लूटते हैं
बहुरूपिये
उठा ले जाते हैं उसे
आकाश मार्ग से
न जाने किस दिशा में
रोते-बिलखते रह जाते हैं हम
कुछ कह नहीं पाते
पता पूछते फिरते हैं--
वृक्षों से लताओं से
वन पाँखियों से
पर्वतों से सरिताओं से
रास्तों पर बिखरे पड़े हैं
हमारे ही पहनाए हुए गहने
हम उन्हें उठाते हैं
घने वन में प्रिया की याद आती है...