भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्रिया-9 / ध्रुव शुक्ल
Kavita Kosh से
भूमि प्रजा और धन जुए में हार गए
वे शब्द को भी हार गए
अनर्थ भरी सभा में
घसीट कर ले आया उसे निरलंकार
निर्वसन करने को आतुर
खींचता श्याम-वर्ण केश
धोए गए जो मन्त्रपूत जल से
ज्ञानी हतप्रभ हैं !
पूछती है प्रिया--
क्या तुम्हें मुझे भी दाँव पर लगाने का अधिकार था?