भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्रीतम तुम मो दृगन बसत हौ / वृंदावनदास

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

प्रीतम तुम मो दृगन बसत हौ।
कहा भरोसे ह्वै पूछत हौ, कै चतुराई करि जु हंसत हौ॥

लीजै परखि सरूप आपनो, पुतरिन मैं तुमहीं जु लसत हौ।
'वृंदावन' हित रूप, रसिक तुम, कुंज लडावत हिय हुलसत हौ॥