भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्रीतम रही निहार / प्रेमलता त्रिपाठी
Kavita Kosh से
नैन भरे अँसुवन में ठाढ़ी, प्रीतम रही निहार ।
कैसे देखूँ साजन तुमको, मन में भरे गुबार ।
मैं तो हारी राह तकत जब,पावस होती रात ।
जाग फिरूँ छन उठि उठि धाऊँ,दर्पण देखत हार
टीस उठे तन सरसों झूमत,बौरन लगे रसाल ।
मन अगन जगाये टेसू के,पात झरे अंगार ।
डूब रही मँझधारे नौका, आकर मोहि सँभाल।
प्रीति लगाई ऐसी प्रियवर,गहर जमुन जलधार
लखि लखि पथ परदेशी आवन, ढुरे नैन अवसाद,
लाल लिए कनिया में प्रीतम,जीवन के आधार ।