भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्रीत-४ / ओम पुरोहित ‘कागद’
Kavita Kosh से
					
										
					
					हम नें भी की
तुम नें भी की
       प्रीत ।
हम नें भी पाली
तुम नें भी पाली
        रीत ।
परन्तु तुम
न छोड़ सके
        रीत ।
और हम से
न छूटी
        प्रीत ।
आज हमारे पास है
प्रीत ही प्रीत 
परन्तु तुम पाले हुए हो
केवल
रीत की प्रीत !
अनुवाद-अंकिता पुरोहित "कागदांश"
 
	
	

