भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्रेमी युगल को देख लें पसरे जहाँ-तहाँ / बाबा बैद्यनाथ झा
Kavita Kosh से
प्रेमी युगल को देख लें पसरे जहाँ-तहाँ
अब भी लगे हैं इश्क पर पहरे जहाँ-तहाँ
ये घूमते जो लोग हैं वे सब रक़ीब हैं
देखो कई हैं लट्ठ ले ठहरे जहाँ-तहाँ
ताने सुने या गालियाँ परवाह कुछ नहीं
मस्ती लुटाते कुछ मिले बहरे जहाँ-तहाँ
जिसको न मिलता प्यार का मौक़ा सदा वही
हरदम मिलेंगे आपको बिफरे जहाँ-तहाँ
दिल ही पड़ा है टूट कर ‘बाबा’ बिलख रहा
टुकड़े मिले जो सामने बिखरे जहाँ-तहाँ