भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्रेम-7 / सुशीला पुरी
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
प्रेम
भूख भी है...आग भी
पकने, तपने और स्वाद के बीच
कहीं न कहीं
बटुली में
खदबदाती रहती है
एक चुटकी चुप
और ढेर सारी भाप...!