भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्रेम: एक कल्पना / सुनीता जैन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

खड़े रहे दोनों ही अपनी-अपनी जगह
वृक्षों से कचनार के,
कासनी रंग में नहाए
बढ़ें नहीं
पास आने,
शब्दों का आश्वासन दे
अपने को दोहराने
पास-पास खड़े, दोनों सहें
वक्त के बदलाव
दिन-दिन काठ होने की व्यथा
जड़ों से कहें

चौंक कर जगें जब-जब सन्नाटे में
टूटे कोई
सूखकर डाल
साथ-साथ
खड़े-खड़े
दोनों ढलें