भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्रेम करना उसे / वैशाली थापा
Kavita Kosh से
असत्य, असमंजस, अनुभवों
द्वंद्व, दुःख, दुर्बलताओं
सन्देह, स्वभाव, सिद्धान्तों
वैमनस्य, विकार, विचारों
और जीवन के सारे निग्रहों से ऊपर उठ कर
प्रेम करना उसे।