Last modified on 11 जनवरी 2023, at 01:57

प्रेम करना / नाज़िम हिक़मत / शुचि मिश्रा

जैसे नमक के साथ रोटी खाना
ठीक ऐसा ही है तुम्हें प्रेम करना

ज्वर में जागना
और चेहरे पर मारना पानी की धार

ऐसा पार्सल
जिसपर नाम हो न पता
चौकन्ना होकर खोलना उत्सुकता से

जैसे
समुद्र पर उड़ना
पहली बार

अपने शहर
इस्तामबुल पर साँझ गहराना
शनैः शनैः

तुम्हें प्रेम करना;
ऐसा कहना कि
ज़िन्दा हूँ मैं !

अँग्रेज़ी से अनुवाद : शुचि मिश्रा