भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्रेम की दुश्मन जाति / अरविन्द भारती

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यकबयक
खिले फूल
मुरझाने लगे

पत्तियाँ
शाखाओं से टूटकर
बिखरने लगी

खुशियों के
लगते थे जहाँ
मेले उदासियों ने
डाल लिए
डेरे

डस लिया था
जिसने प्रेम को

वो
नाग था
जाति का।