भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्रेम की सुगन्ध / चन्द्र गुरुङ
Kavita Kosh से
एक दिन
पंख निकाल कर उड़ जायेंगे दुःख
भर जायेंगे धाव के गहरे सागर
सूख जायेगी आँसुओं की लम्बी नदी
जीवन की अन्धेरी गुफाओं में
गायब हो जायेगी दुःख-दर्द की आदिम चिल्लाहट
सालों साल तक महकेंगे
केवल दिलों में प्रेम।