भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्रेम के,अठखेलियों के दिन गए / ओमप्रकाश यती
Kavita Kosh से
प्रेम के, अठखेलियों के दिन गए
गाँव से भी मस्तियों के दिन गए
बन्द कमरा ,पास में बन्दूक़ भी
अब वो बेपरवाहियों के दिन गए
वीडियो चलते हैं शादी-ब्याह में
नाच के, नौटंकियों के दिन गए
हर गली में मजनुओं के झुण्ड हैं
दंगलों के, कुश्तियों के दिन गए
भाई - भाई में मुक़दमेबाज़ियाँ
देवरों के, भाभियों के दिन गए