Last modified on 10 जनवरी 2024, at 07:17

प्रेम के बारे में / स्वप्निल श्रीवास्तव

पहले दुख बाज़ार में
मुफ़्त मिलते थे
अब उनकी क़ीमत अदा
करनी पड़ती है
उसमें भी मिलावट बढ़
गई है

सुखी लोग अपने सुख से
ऊबकर दुख का स्वाद
चख़ने लगे हैं

यह बाज़ार है, जानेमन !
यहाँ कोई भी चीज़ शुद्ध
नहीं है

बुख़ार में भी मिलावट है और
खाँसी में वह शिद्दत नही रही

यह बात मैं तुम्हारे प्रेम के
बारे में भी कह सकता हूँ
मेरी जान !