Last modified on 20 जून 2021, at 23:09

प्रेम कोई प्लास्टिक का फूल नही / पुरूषोत्तम व्यास

प्रेम कोई प्लास्टिक का फूल नही
नही वह
किसी फिल्मी नायक या नायिका का
अभिनय
सच्च की नींव पर टिका
झरना भावों का