भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्रेम को मनकों सा फेरता मन-६ / सुमन केशरी
Kavita Kosh से
तिघरा से होते हुए
दीख पड़ा
गुप्तेश्वर महादेव
कई कई बार सुना नाम गुप्तेश्वर
ठीक तुम्हारे मन की तरह
न खुला
न बंद
कितनी सीढ़ियाँ चढ़नी पड़ती हैं
वहाँ पहुँचने के लिए
फिर वापस खुद तक लौटने के लिए
जो कभी हो ही नहीं पाया
न कभी पहुँची
न लौटी ही
उस दिन भी
दीख पड़ा
गुप्तेश्वर महादेव
बादलों में छिपा....