भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्रेम चरचा है अरचा है कुल नेमन रचा है / देव
Kavita Kosh से
प्रेम चरचा है अरचा है कुल नेमन रचा है
चित और अरचा है चित चारी को ।
छोड़्यो परलोक नरलोक बरलोक कहा
हरष न सोक ना अलोक नर नारी को ।
घाम सीत मेह न बिचारै देह हूँ को देव
प्रीति ना सनेह डरु बन ना अँध्यारी को ।
भूलेहू न भोग बड़ी बिपति बियोग बिथा
जोगहू ते कठिन सँजोग परनारी को ।
देव का यह दुर्लभ छन्द श्री राजुल महरोत्रा के संग्रह से उपलब्ध हुआ है।