भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्रेम पर कुछ बेतरतीब कविताएँ-5 / अनिल करमेले
Kavita Kosh से
शायद इसी समय के लिए
संचित हुए थे मेरे आँसू
दुख की परतें भी जम रही थीं
इसी वर्तमान के लिए
शायद इसी दिन तक के लिए
जीना था मुझे यह जीवन
हाँ
इसी तरह
टूट जाने के लिए।