भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्रेम बाँसुरी / पीयूष शर्मा
Kavita Kosh से
तुम होतीं गर प्रेम बाँसुरी तो अधरों पर धर लेता
तुम से मीठी-मीठी बातें,पल दो पल मैं कर लेता
पर तुम निकलीं स्वर्ग सेविका बोलो कैसे प्यार करूँ,
जो तुम होतीं प्रेम साधिका तो बाँहों में भर लेता