भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्रेम में-1 / रंजना जायसवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

धान की बालियों के साथ
झूमता है,
वन पर्वत
समुद्र तट पर घूमता है,
सुध बुध खो कर
पतंग सा
आकाश में उड़ता है
हंस जैसे तालाब में
तैरता है मन।