भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्रेम में इतना भर ही रुके रास्ता / सपना भट्ट

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कि ज़रा लम्बी राह लेकर
सर झटककर, निकला जा सके काम पर ।

मन टूटे तो टूटे, देह न टूटे
कि निपटाए जा सकें
भीतर बाहर के सारे काम ।

इतनी भर जगे आँच
कि छाती में दबी अगन
चूल्हे में धधकती रहे
उतरती रहें सौंधी रोटियाँ
छुटकी की दाल भात की कटोरी ख़ाली न रहे ।

इतने भर ही बहें आंसू
कि लोग एकबार में ही यक़ीन कर लें
आँख में तिनके के गिरने जैसे अटपटे झूठ का ।

इतनी ही पीड़ाएँ झोली में डालना ईश्वर !
कि बच्चे भूखे रहें, न पति अतृप्त !

सिरहाने कोई किताब रहे
कोई पुकारे तो
चेहरा ढकने की सहूलियत रहे ।

बस, इतनी भर छूट दे प्रेम
कि जोग-बिजोग की बातें
जीवन मे न उतर आएँ ।

गंगा बहती रहे
घर-संसार चलता रहे ।