भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्रेम में एक दिन / विमल कुमार

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक दिन था
तुमसे मिलने पर
कितना उत्साह
कितना उमंग
पर अब नहीं रहा
वह स्पन्दन
जबकि तुम बैठी हो
मेरे संग

एक दिन
तुमसे मिलने पर
मेरे जीवन में था
कितना उल्लास
पर आज छाया है
कितना गहरा विषाद
जब तुम बैठी हो मेरे पास
अटक गई है मेरे भीतर
मेरी ही साँस

एक दिन थी
तुम्हारे चेहरे पर
कितनी प्रसन्नता
कितनी ख़ुशी
अब है केवल उदासी
यह जो पल जीया था तुम्हारे साथ
अब क्यों हो गया बासी
जबकि वही हैं आँख
वही नाक, वही केश-राशि ।