भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्रेम में थे / ब्रज श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
बाती तो उसी रात जल गई थी
दीया ज़रूर कुछ रातों तक और चला
यह बात उन दोनों के बारे में भी
है
जो परस्पर प्रेम में थे।
अब कहीं नहीं हैं।
अब तो बस
भावना शून्य बल्ब दमक रहे हैं
उसी जगह