भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्रेम में पड़ा पुरुष / निज़ार क़ब्बानी / प्रकाश के रे
Kavita Kosh से
प्रेम में पड़ा पुरुष
कैसे कर सकता है पुराने शब्दों का प्रयोग ?
प्रेमी की इच्छा करती स्त्री को
क्या भाषा और व्याकरण के विद्वानों की
शरण लेनी चाहिए ?
कुछ नहीं कहा मैंने
उस स्त्री से
जिसे मैंने चाहा ।
जमा किया
प्रेम के सभी विशेषणों को
एक सन्दूक में
और भाग गया सभी भाषाओं से ।
अँग्रेज़ी से अनुवाद : प्रकाश के रे