भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्रेरणा / ज्योतीन्द्र प्रसाद झा 'पंकज'
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
कुछ भी न किया जो हॅंस-हॅंस कर
उर के चिथड़े को सी न सके
कटुता के तीखे विष को चख
जो झूम-झूम कर पी न सके।
माना कि बहुत हो झेल चुके
सौ बार प्राण से खेल चुके
जीती बाजी पर हाथ गये
चुपचाप व्यथा जो पी न सके!
तुममें हिम्मत की लाली है
मंजिल खिंच आने वाली है
पर कभी उसे पा सकते क्या
पहचान अगर पथ ही न सके।
जीवन का राज निराला है
जिसमें दुख मधुमय हाला है
रह गए दूर मस्ती से जो
विपदा का आसव छू न सके।