भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

फँस रही है बेदाव में, दाव बिना लाचार / गंगादास

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

फँस रही है बेदाव में, दाव बिना लाचार ।
पाँचों पँजों में पड़ी, आठों आठों सार ।।

आठों आठों सार दाव देता ना फाँसा ।
बाजी बीती जय फुसे मन की अभिलासा ।।

गंगादास के दाव देख दुनिया हँस रही है ।
पौबारा दे गेर नरद बेबस फँस रही है ।।