भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
फर्क़ / केशव
Kavita Kosh से
स्त्री
प्यार देती है
माँगती नहीं
वह शायद जानती है
माँगने से प्यार होता है छोटा
और उसकी खूबसूरती
नष्ट होती है
देने से प्यार
होता है पल्लवित
और उम्र अनन्त
पुरुष
न प्यार माँगता है
न देने में रखता है यकीन
वह शायद मानता है
माँगने में निहित है हेठी
देने से खर्च होता
दुनियादारी के लिए सुरक्षित
प्यार का भंडार।