भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

फ़रियाद करे किस से गुनहगार तुम्हारा / लाला माधव राम 'जौहर'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

फ़रियाद करे किस से गुनहगार तुम्हारा
अल्लाह भी हाकिम भी तरफ़दार तुम्हारा

काबे की तो क्या अस्ल है उस कूचे से आगे
जन्नत हो तो जाए न गुनहगार तुम्हारा

दर्द-ए-दिल-ए-आशिक़ की दवा कौन करेगा
सुनते हैं मसीहा भी है बीमार तुम्हारा

‘जौहर’ तुम्हें नफ़रत है बहुत बादा-कशी से
बरसात में देखेंगे हम इंकार तुम्हारा