मैं तुम्हें फ़लक की
उन ऊँचाइयों तक
पहुँचा देना चाहती हूं
जहाँ पहुँचकर तुम
तुम न रहो
फ़लक हो जाओ
लेकिन डरती हूँ
फ़लक होने के बाद
कहीं तुम
ज़मीं से
अपना नाता न तोड़ लो !
मैं तुम्हें फ़लक की
उन ऊँचाइयों तक
पहुँचा देना चाहती हूं
जहाँ पहुँचकर तुम
तुम न रहो
फ़लक हो जाओ
लेकिन डरती हूँ
फ़लक होने के बाद
कहीं तुम
ज़मीं से
अपना नाता न तोड़ लो !