भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
फ़िराके-सनम में दिल इतना हजीं है / प्रमिल चन्द्र सरीन 'अंजान'
Kavita Kosh से
फिराके-सनम में दिल इतना हजीं हैं
कि जीने की भी अब तो चाहत नहीं है
ख़ता मेरी फ़ितरत है इंसान हूँ मैं
मुझे बेगुनाही का दावा नहीं है
बिना तुमको देखे है दुश्वार मरना
अजल गो हमारे बहुत ही करीं है
अगर ज़िन्दगी है फ़क़त एक मातम
तो मरना यक़ीनन बुरी शय नहीं है।