भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
फ़ूड पैकेट / पंछी जालौनवी
Kavita Kosh से
थोड़ी थोड़ी दूरी पर
सफ़ेद रंग के
सर्कल बने हैं
हर सर्कल पर
भूखे प्यासे लोग रखे हैं
कैमरे वाला
खाना खाकर
जब आ गया
बहुत सलीक़े से फिर
क़तार में बैठे लोगों के
हर एंगल से फ्रेम लगे हैं
पहले सबकी तस्वीर
निकली गई है
सहाफ़ी बुलाये गये हैं
ख़बर बना ली गई है
तब जाके फ़ूड पैकेट बटे हैं
तब जाके क़तार से
चंद लोग घटे हैं॥