भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
फ़ोड़ा / रतन सिंह ढिल्लों
Kavita Kosh से
काली अचकन और
मेरी
दूध जैसी सफेद
दर्शनी दाढ़ी में
गहरे जड़ों वाला
एक फ़ोड़ा
निकल आया है
मैं भीड़ में
ठोडी पर हाथ रखकर
निकलता हूँ ।
मूल पंजाबी से अनुवाद : अर्जुन निराला