भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
फ़्यूज़ बल्बों का मेला लगा है / ज्ञान प्रकाश विवेक
Kavita Kosh से
फ़्यूज़ बल्बों का मेला लगा है
इस शहर का यही तज़किरा है
पैसे वालों के उत्सव में यारो
एक वेटर खड़ा डर रहा है
गिरना उठना फिसलना सँभलना
खेल बच्चे का कितना बड़ा है
तेज़ आँधी चली है शहर में
और चिन्ता में नन्हा दीया है
आँख वालों की सहता है ठोकर
ये जो नाबीना पत्थर खड़ा है
रात के ज़ख़्म पे अश्क रखके
दर्द का चाँद बुझने लगा है
चिठ्ठियाँ हैं अधूरे पते की
डाकिया कुछ परेशान-सा है
ये अँधेरा भी अच्छा है लेकिन
प्रश्न मुझसे बहुत पूछता है.