भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
फाँक / संजय कुमार शांडिल्य
Kavita Kosh से
गाँव ऊँचे और निचले में नहीं बँटा था
ऊपर से नीचे दो फाड़ था
यह तो गजब था ख़ुदा के नाम पर
जादू ईश्वर के करिश्मे का
एक हिस्से के भूखे-नंगे लोग
दूसरे हिस्से के भूखे-नंगे लोगों
के ख़िलाफ़ थे
यह पता नहीं चलता था
कि महलो-दोमहलो में
ख़ुदा का गजब
और ईश्वर का करिश्मा
कितना कायम था
कभी-कभी खिड़कियाँ खोलकर
वहाँ से इन दिनों लोग
बाहर झाँक लेते थे
दूसरे हिस्से में दरार और
चौड़ी हो जाती थी
फाँक जो पहले से बड़ी थी
इन दिनों कुछ और बढ़ी थी ।