Last modified on 23 अक्टूबर 2013, at 16:18

फागुन की हवाओं में / नीरजा हेमेन्द्र

मेरे घर से निकलने वाली
 सड़क अब
आम और महुए की गंध से
सराबोर होने लगी है
कोयल की कूक का अर्थ
अब मैं अच्छी तरह समझने लगी हूँ
नदी की लहरों में
 श्वेत बगुले
अपनी परछाँइयों को देखते हुए
 उड़ जातें हैं
फागुन की हवाओं में
 रंगों के साथ तुम्हारी
स्मृतियाँ भी
 घुलने लगी हैं।