भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
फ़ासला बीच का मिटा कैसे / अनीता मौर्या
Kavita Kosh से
(फासला बीच का मिटा कैसे / अनीता मौर्या से पुनर्निर्देशित)
फासला बीच का मिटा कैसे
याद उसने मुझे किया कैसे
अपनी पलकों में कैद रक्खा था,
राज दिल का मेरे खुला कैसे
जिस्म के पैरहन के पार पहुँच
उसने अहसास को छुआ कैसे
जन्म देकर मैं घोंट दूँ बोलो,
अपनी उम्मीद का गला कैसे,
मौत जिस रोज मेरे दिल को मिली,
भूल जाऊँ वो हादसा कैसे,
जो तेरे नाम रूह भी कर दी,
अब मेरा मुझमें कुछ बचा कैसे