भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
फिर अपनी ज़ात की तीरा-हदों से बाहर आ / जावेद अनवर
Kavita Kosh से
फिर अपनी ज़ात की तीरा-हदों से बाहर आ
तू अब तो ज़ब्त के इन शोबदों से बाहर आ
मैं देख लूँगा तेरे अस्प तेरे ज़ोर-आवर
बस एक बार तू अपनी हदों से बाहर आ
दहक दहक के बहलते दिनों के आँसू पोंछ
अज़ान-ए-गुँग मेरे गुम्बदों से बाहर आ
तुझे मैं ग़ौर से देखूँ मैं तुझ से प्यार करूँ
ऐ मेरे बुत तू मेरे बुत-कदों से बाहर आ
तवील और न कर अब विसाल की साअत
नवा-ए-सुब्ह-ए-सफ़र माबदों से बाहर आ
तू अब तो फोड़ ले आँखें तू अब तो रो ‘जावेद’
तू अब तो ज़ब्त के इन शोबदों से बाहर आ