भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
फिर उठेगा शोर एक दिन (गीत) / शुभम श्रीवास्तव ओम
Kavita Kosh से
फिर उठेगा शोर एक दिन
दो घड़ी की रात है यह
दो घड़ी का है अँधेरा,
एक चिड़िया फिर क्षितिज में
खींच लाएगी सवेरा ।
मानता हूँ आज की
ये रात मुश्किल है मगर —
लौट आएगा वो कल का
बीत बैठा दौर एक दिन ।
कब तलक घुटता रहेगा
हक-सरे बाज़ार में,
एक दिन हलचल मिलेगी
देखना अख़बार में,
लोग उमड़ेंगे सड़क पर
हाथ में ले तख़्तियाँ
बाज़ू-ए-क़ातिल नपेगा
फिर तुम्हारा ज़ोर एक दिन ।
दग्ध आवेशों में तन-मन
जल रहा तो क्या करूँ ?
एक सपना फिर भी दिल में
पल रहा तो क्या करूँ ?
काँपते ये हाथ लिखने में
कहानी आज की, पर
गुनगुनाते होंठ से —
गाएगा कोई और एक दिन ।