भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
फिर उनको देखा तो आँखें भरी हैं / राजेश चड्ढा
Kavita Kosh से
फिर उनको देखा तो आँखें भरी हैं
अभी तो पुरानी ही चोटें हरी हैं
हमसे तो लफ़्ज़ों का बयान मुश्किल
तेरा लब हिलाना ही शायरी है
उसने कहा था कि बातें ख़त्म हैं
जला दो ये जितनी क़िताबें धरी हैं
किस्सा नहीं है ये इल्म-ओ-अदब
कभी तुमने अपनी हक़ीक़त पढ़ी है।