भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
फिर कसम खायी है दिल ने प्यार की / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
फिर कसम खायी है दिल ने प्यार की
फिर वही हसरत तेरे दीदार की
फिर वही जुल्मों सितम का दौर है
हो रहीं बातें वही बेकार की
मुन्तज़िर बेचैनियाँ हैं चैन की
और चाहत है तेरे एतबार की
है रगों में इश्क़ गर्दिश कर रहा
दिल में है तस्वीर मेरे यार की
है वही आँगन अमन नफ़रत वही
नींव फिर खुदने लगी दीवार की
जब वही मंजिल वही है रास्ता
क्यों खिज़ा की बात या कि बहार की
कौन कहता है न वो होगा फ़ना
बात है ये रब के ही अधिकार की
बात जो मुल्के अदम की कर रहा
क्या कहें उस जीस्त से बेज़ार की
सोचने से कब हुए हैं फैसले
बात क्यों फिर जीत की या हार की