भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
फिर फूटी पौ / देवेन्द्र कुमार
Kavita Kosh से
फिर फूटी पौ
दूर कहीं जल उठी
अँधेरे की
लौ ।
घर, मण्डप, द्वार सजे
हवा चली, पत्तों के बेशुमार
झाँझ बजे,
गीत ग़ज़ल, शहनाई
कूक उठी तनहाई
फूट पड़ा कण्ठों से
ओ ! नहीं
औ !!
ताल, क़दम कुआँ उठा
चौके में सेंध पड़ी
छप्पर से
धुआँ उठा ।
बागों की ठाट-बाट
दिन का ऊँचा ललाट
मिनती के सुबह-शाम
गिनती के सौ !!
चउरे पर, वेदी पर
खोल खूँट का अक्षत
भाखने लगा खण्डहर
दाएँ अरती-परती
बाएँ हुई धरती
पाँच फूल लवँग
और एक दिया
जौ !!