भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

फिर यह सवाल है कि उजाला कहाँ गया / सर्वत एम जमाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम तो यही कहोगे, निकाला कहाँ गया,
फिर यह सवाल है कि उजाला कहाँ गया।

यह ठीक है कि आपकी खूराक़ बढ़ गयी
लेकिन हमारे मुंह का निवाला कहाँ गया।

सारे गुलाम पा तो गये सल्तनत मगर
उनसे यह तख्तो-ताज संभाला कहाँ गया।

यूँ ही नहीं हैं चाँद - सितारे फलक फलक
हमको पता है किसको उछाला कहाँ गया।

चोरी हुई तो इसकी कोई फ़िक्र ही नहीं
सबको यही पड़ी है कि ताला कहाँ गया।

सर्वत मैं कैसे पालता सारे जहाँ के दर्द
मुझसे मेरा मिजाज ही पाला कहाँ गया।