भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

फिर से खुला है आकाश / नीरज दइया

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

प्यासी थी तुम
बरसना था, बादल को
धीरे-धीरे,
वह बरस पड़ा
बरसरे-बरसते
आखिर फट गया।

ऐसे में
जो बना था
तुम्हारा सहारा
वह दया थी
नहीं था प्रेम तुम्हारा।

आंखें खोलो! देखो-
फिर से खुला है आकाश।