भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
फिर से जल / ओम पुरोहित ‘कागद’
Kavita Kosh से
					
										
					
					थकी नहीं हूं अभी
अपने अंतस के जाप से
जली नहीं हूं
सूर्य के तप से। 
सुन!
जल जल कर
होऊंगी फिर से मैं
जल जलाकार
जैसे होता है जल
जल जल कर
फिर से जल।
	
	