Last modified on 9 नवम्बर 2017, at 12:28

फिर से हसीन वक्त की बस्ती में आ गए / भावना

फिर से हसीन वक्त की बस्ती में आ गए
मेरे तमाम शेर जो सुर्खी में आ गए

तकदीर सूखे पत्तों की भी क्या है दोस्तों
थोड़े-से चरमराए और मुट्ठी में आ गए

ओझल हुए निगाह से दुनिया के रंजो -गम
मिट्टी से हम बने थे तो मिट्टी में आ गए

गुच्छे तुम्हारी याद के पहलू से टूटकर
महके हुए गुलाब की टहनी में आ गए

काटे गए हैं पेड़ यूँ इतने कि आजकल
जंगल के सारे जीव भी बस्ती में आ गए