Last modified on 11 मई 2017, at 12:46

फिर से / दुःख पतंग / रंजना जायसवाल

पुरानी किताब के
पियराए पन्नों में
आज
मिले हैं कुछ
सुर्ख गुलाब
हरे हो गए
अधूरे ख्वाब
फिर से।