भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
फीकी फीकी शाम / धर्मवीर भारती
Kavita Kosh से
फीकी फीकी शाम हवाओं में घुटती घुटती आवाजें
यूँ तो कोई बात नहीं पर फिर भी भारी भारी जी है,
माथे पर दु:ख का धुँधलापन, मन पर गहरी गहरी छाया
मुझको शायद मेरी आत्मा नें आवाज कहीं से दी है!